कथारा/फुसरो, नौ जुलाई की प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को लेकर यूनियन ने तैयारी तेज कर दी है. संयुक्त ट्रेड यूनियन कथारा क्षेत्र द्वारा शनिवार को कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में मजदूर कन्वेंशन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता यूसीडब्ल्यू के चंद्रशेखर झा, सीटू के एसबी सिंह दिनकर, आरसीएमयू के अजय कुमार सिंह, एक्टू के बालेश्वर गोप, आरकेएमयू के विजय सिंह, जमसं के अशोक रविदास, जेसीएमयू के नरेश मंडल की मंडली ने की. यूसीडब्ल्यू के केंद्रीय उपाध्यक्ष लखनलाल महतो ने कहा कि यह हड़ताल मजदूरों की दशा व पब्लिक सेक्टर का दिशा तय करेगी. चार लेबर कोड लागू हो जाने से सभी सरकारी कल-कारखाने पूंजीपतियों के हाथों में चले जायेंगे. मजदूरों की नौकरी स्थायी रहेगी या नहीं, यह प्राइवेट कंपनियां तय करेंगी. एनसीओइए के आरपी सिंह ने कहा कि चार लेबर कोड लागू हो जाने से मजदूरों के पूर्व से मिले सभी अधिकार समाप्त हो जायेंगे. सीटू नेता रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि मजदूरों को एकजुट होकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन करने की जरूरत है. एक्टू नेता विकास सिंह, इंटक नेता अजय कुमार सिंह, जेसीएमयू के जयनारायण महतो व इकबाल अहमद ने भी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. जमसं के कामोद प्रसाद, सीटू के विजय भोई, एटक के मथुरा सिंह यादव, सुनीता सिंह आदि ने संबोधित किया. हड़ताल के पूर्व संध्या पर आठ जुलाई को मोटरसाइकिल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया.
बैठक में निजाम अंसारी, राजेश शर्मा, रामेश्वर चौधरी, दीपक रंजन, कमलेश कुमार गुप्ता, मिन्हाजुल आबेदीन, शक्ति सिंह, गणेश राम, संतोष सिन्हा, बीके झा, सुरेश कुमार, विश्वनाथ महतो, बलराम नायक, हेमू यादव आदि उपस्थित थे. बैठक के दौरान मृत कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के स्वस्थ होने की प्रार्थना की गयी.आठ जुलाई को निकलेगा मशाल जुलूस
संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ढोरी एरिया की बैठक शनिवार को सीसीएल के कल्याणी रेस्ट हाउस में हुई. अध्यक्षता हरेंद्र कुमार सिंह व संचालन जवाहरलाल यादव ने किया. सोमवार से कोलियरियों में पिट मीटिंग करने का निर्णय लिया गया. आठ जुलाई को शाम को मशाल जुलूस पुराना बीडीओ ऑफिस ढोरी से बैंक मोड़ फुसरो तक निकाला जायेगा. मोर्चा के नेताओं ने कहा कि सरकार ने मजदूरों की सुरक्षा के लिए बनाये गये 29 श्रम कानूनों को चार श्रम कोड में बदल दिया है. इसे वापस लिया जाये. हड़ताल के बावजूद सरकार नहीं मानी तो आरपार की लड़ाई होगी. मौके पर हरेंद्र सिंह, जवाहरलाल यादव, गोवर्धन रविदास, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, मुरारी सिंह, महारूद्र सिंह, विकास सिंह, आर उनेश, राजू भुकिया, जयनाथ मेहता, घुनू हांसदा, चंद्रशेखर महतो, भीम महतो, विकास कुमार, कलुमुददीन, सुभाषचंद्र महतो, जितेंद्र दुबे, राजेंद्र रविदास आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है