Bokaro News : योग भारतीय संस्कृति से निकली हुई विधा है. यह ऐसा साधन है, जो विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक और कॅरियर क्षेत्र के साथ-साथ उनके सफल, सार्थक व स्वस्थ जीवन की बुनियाद गढ़ता है. जब शरीर स्वस्थ रहेगा, इरादे नेक होंगे और मन साफ होगा तो जीवन निश्चय ही सफल होगा, जिसका समाज व राष्ट्र पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा. इसलिए, हर बच्चा योग से जरूर जुड़े. ये बातें झारखंड स्टेट योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कही. उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया.
श्री तिवारी शुक्रवार को डीपीएस बोकारो में शुरू हुई दो-दिवसीय तृतीय जिलास्तरीय योगासन क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने लगातार तीसरे साल जिलास्तरीय इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन व योग को पोषित करते हुए अधिकाधिक बच्चों को जोड़े रखने की दिशा में डीपीएस बोकारो व बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के साझा प्रयासों को सराहनीय व अनुकरणीय बताया. योग स्पर्धाओं में 350 से अधिक विद्यार्थियों ने हैरतअंगेज प्रतिभा दिखाई.अगले साल होगा योगासना वर्ल्ड कप चैंपियनशिप :
एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष व लातेहार जिला इकाई के सचिव प्रशांत सिंह ने बताया : अगले साल मार्च 2026 में योगासना की वर्ल्ड कप प्रतियोगिता होगी. डीपीएस बोकारो के प्राचार्य व बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एएस गंगवार ने कहा : योग तन, मन और आत्मा को जोड़ने की हमारी सनातन धरोहर है, जो पूरी दुनिया को एकसूत्र में जोड़ता है. पहले दिन अंडर-9, अंडर-14 (सब-जूनियर) और अंडर-18 (जूनियर) आयुवर्गों में बालक-बालिकाओं की पारंपरिक योग स्पर्धाएं हुईं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है