Bokaro News : बोकारो के सेक्टर 6बी स्थित आवास संख्या 2220 निवासी कौशल किशोर (35) ने रविवार को दिन में ही अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को जब तक जानकारी हुई, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पहुंची सेक्टर 6 पुलिस को परिजनों ने बताया कि वह घरेलू विवाद में नाराज हो गया. युवक बीमार चल रहा था. कमरे को बंद कर लिया. इसकी किसी को जानकारी नहीं हुई. परिजन जब उसे बुलाने पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. किसी तरह दरवाजा खोला गया तो उसे गमछा के फंदे पर लटका हुआ पाया. सेक्टर 6 पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है