कथारा, सीसीएल कथारा वाशरी के तीन नंबर स्लरी पौंड की मेढ़ के टूटने का खतरा उत्पन्न हो गया है. लगातार बारिश के कारण मेढ़ पर दरारें पड़ने लगी हैं. इस पौंड में लगभग तीन लाख टन स्लरी कोल जमा है. इसकी कीमत प्रति टन लगभग साढ़े तीन हजार रुपये है. पौंड की मेढ़ टूटने से करोड़ों रुपये की स्लरी दामोदर नदी में बह जायेगी.
पीओ ने कहा
इधर, पीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पौंड की मरम्मत पर पूर्व परियोजना पदाधिकारियों द्वारा ध्यान दिया गया होता तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू कराने का प्रयास किया जायेगा. मालूम हो कि कथारा वाशरी में पांच पौंड बनाये गये हैं, जहां स्लरी कोल जमा किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है