राकेश वर्मा, बेरमो, बेरमो अनुमंडल मुख्यालय और अनुमंडल के चारों प्रखंडों में अधिकारियों की कमी है. बेरमो, गोमिया, नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालयों के लगभग दो दर्जन विभागों में पदाधिकारी नहीं हैं. कई महत्वपूर्ण विभाग प्रभार में चल रहे हैं. कई महत्वपूर्ण विभागों में तो कई साल से पदाधिकारी नहीं हैं. इसके कारण आम लोगों का काम प्रभावित हो रहा है. अनुमंडल मुख्यालय में भी कई महत्वपूर्ण विभाग में पदाधिकारी नहीं हैं.
क्या है प्रखंडों का हाल
बेरमो पशुपालन पदाधिकारी का पद रिक्तसहकारिता प्रसार पदाधिकारी का पद रिक्त
पंचायती राज पदाधिकारी का पद रिक्तप्रखंड साख्यिकी पर्येवेक्षक रिक्त
महिला प्रसार पदाधिकारी का पद रिक्तकल्याण पदाधिकारी का पद रिक्त
आपूर्ति पदाधिकारी का पद रिक्त. बीडीओ के प्रभार में. कृषि पदाधिकारी का पद रिक्तप्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का पद रिक्त. पूरे जिला में मात्र एक
कनीय अभियंता दो में एक हैं19 पंचायत में हैं मात्र नौ पंचायत सचिव व दो रोजगार सेवक
नौ जनसेवकों की जगह हैं मात्र सातनावाडीह
आपूर्ति पदाधिकारी का पद पांच साल से ज्यादा समय से रिक्त. सीओ के प्रभार में.कृषि पदाधिकारी का पद छह साल से रिक्त. जनसेवक के प्रभार में.
सहकारिता पदाधिकारी का पद रिक्त. जनसेवक के प्रभार में.श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का पद 11 साल से रिक्त.
प्रखंड प्रबंधक (एजीएम) का पद रिक्त24 पंचायतों के लिए हैं मात्र 13 पंचायत सचिव और आठ जनसेवकगोमिया
सीडीपीओ का पद छह माह से रिक्त.सांख्यिकी पर्यवेक्षक का पद पांच साल से रिक्त.
सहकारिता पदाधिकारी का पद एक साल से रिक्त.श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का पद तीन साल से रिक्त.
पंचायती राज पदाधिकारी का पद रिक्त. प्रखंड कार्यालय में पांच की जगह मात्र दो क्लर्क.शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का पद प्रभार में.
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का पद रिक्त.36 पंचायतों के लिए हैं मात्र 19 पंचायत सेवक.
चंद्रपुरा
सीडीपीओ का पद रिक्त. चल रहा है प्रभार में.आपूर्ति पदाधिकारी का पद वर्षों से रिक्त. सीओ के प्रभार में.
पंचायती राज पदाधिकारी का पद रिक्त.शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का पद प्रभार में.
कृषि पदाधिकारी का पद रिक्त. बीपीओ का पद प्रभार में.जेपीएस का पद प्रभार में.
23 पंचायतों के लिए मात्र 11 पंचायत सेवक. (एक मातृत्व अवकाश पर).23 पंचायतों के लिए तीन जनसेवक (एक मातृत्व अवकाश पर). 23 पंचायतों के लिए रोजगार सेवक हैं 15
हाल अनुमंडल मुख्यालय का
पशुपालन पदाधिकारी का पद रिक्त
डीसीएलआर का पद रिक्तसूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी का पद रिक्त
अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी का पद रिक्तअनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी का पद रिक्त
अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी का पद रिक्तअधिकारियों की कमी के कारण कार्यों के निष्पादन में परेशानी होती है. वरीय पदाधिकारियों को इस बाबत सूचना दी गयी है. सरकार की ओर से इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही कई विभागों में पदाधिकारियों की पदस्थापना होगी. मुकेश मछुआ, एसडीओ, बेरमोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है