Bokaro News :चास ब्लॉक प्रांगण में मंगलवार को रेडक्रॉस ब्लड बैंक के सहयोग से भारतीय सेना को समर्पित एक ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. उद्घाटन एसडीएम चास प्रांजल ढाडा, बीडीओ चास प्रदीप कुमार, चास एमओ आइसी डॉ अनिल कुमार, रेडक्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष बीडी मिश्रा, सचिव एसएन राय, राज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. एसडीएम ने कहा : रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता है. युवाओं को हर रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है. साथ ही साथ रक्तदान के प्रति आमलोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है. एक यूनिट से तीन लोगों की जान बच सकती है. बीडीओ श्री कुमार ने कहा : हमेशा ध्यान रखें कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ रक्त के लिए हर तीन से चार माह पर रक्तदान करना चाहिए. डॉ अनिल ने कहा : रक्तदान से किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं होती है. इस बात का सदैव ध्यान रखें. यह भी याद रखें कि किसी तरह की बीमारी है या बीमार चल रहे हैं. रक्तदान करने से पहले चिकित्सक से परामर्श जरूर लें. रेडक्रॉस ब्लड बैंक के पदाधिकारियों ने बताया कि शिविर में 52 यूनिट रक्तदान किया गया है. आमलोगों से अपील की गयी कि रक्तदान करें. मौके पर चास ब्लॉक से जुड़े पदाधिकरी, कर्मचारी, रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य सहित आम लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है