23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : तीन दिनों से है बिजली गुल, लोगों ने किया रोड जाम

Bokaro News : जरीडीह पूर्वी पंचायत के नीचे बाजार में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण तीन दिनों से बिजली गुल है. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

गांधीनगर, बेरमो प्रखंड अंतर्गत जरीडीह पूर्वी पंचायत के नीचे बाजार में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण तीन दिनों से बिजली गुल है. आक्रोशित लोगों ने रविवार को मुखिया कंचन देवी की अगुआई में जरीडीह अब्दुल हमीद चौक के समक्ष बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया. विभाग के अभियंता को खरी खोटी भी सुनायी. बाद में गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझाया और थाना में वार्ता की.

एक माह पहले हुई थी ट्रांसफार्मर की मरम्मत

मुखिया ने कहा कि सैकड़ों घरों और व्यावसायिक मंडी में तीन दिनों से बिजली नहीं है. बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं. बिजली विभाग में भ्रष्टाचार हावी है. एक महीने पूर्व ही मरम्मत कर ट्रांसफार्मर लगाया गया था, फिर खराब हो गया. बिजली नहीं रहने से पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. व्यवसायी भी परेशान हैं. तीन दिनों के अंदर नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया तो हजारों ग्रामीण धरना देंगे. मुकेश वर्मा ने कहा कि यहां 500 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाये. ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लोड लेने में सक्षम नहीं है. थाना प्रभारी ने भी विभाग से बात कर जल्द ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही. मौके पर भाजयुमो नेता रॉबिन कसेरा, वार्ड सदस्य राजकुमार सोनी, टिंकू निषाद, जावेद आलम, मो मिराज, अनिल रावत, मिनी सरदार आनंद उत्सव मुकेश साहनी, सूरज रावत, रीना श्रीवास्तव, मो अमजद, दीपक भगत, शान कुरैशी, मो रिजवान, इफ्तेखार सिद्दीकी, टिंकू निषाद, सूरज रावत, रिंकी देवी, डोली देवी, शकीला बानो, मनोज भगत, निशांत भगत, दीपक स्वर्णकार, मो खालिद, रिंकू देवी, बंटी केसरी, मो फिरोज, रितेश निषाद, मो इस्माइल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel