महुआटांड़, टीटीपीएस ललपनिया स्थित ऑफिसर्स क्लब में शनिवार की रात को संयुक्ता महिला क्लब द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें सदस्यों ने सावन के प्रतीक पारंपरिक हरे रंग के परिधानों में भाग लिया. गीत, संगीत, नृत्य, मेहंदी, आभूषण, अंताक्षरी, रैंप वॉक आदि प्रतियोगिताएं हुईं.
अंकिता मिश्रा बनीं सावन क्वीन
सावन क्वीन का खिताब अंकिता मिश्रा ने जीता. सुनीता कुमारी मेहता फर्स्ट रनरअप व पम्मी प्रजापति सेकेंड रनरअप रहीं. मुख्य अतिथि क्लब की अध्यक्ष टीवीएनएल एमडी अनिल कुमार शर्मा की धर्मपत्नी रश्मि शर्मा व अन्य सदस्यों ने इन्हें ताज पहनाकर पुरस्कृत किया. मेहंदी प्रतियोगिता में रुक्मणि कुमारी, पम्मी प्रजापति व सविता सिंह और आभूषण प्रतियोगिता में रुक्मणि कुमारी, अपराजिता सिंह व पम्मी प्रजापति पहले तीन स्थानों पर रहीं. सविता सिंह ने सर्वश्रेष्ठ लुक और अपराजिता सिंह ने कैट वॉक का अवॉर्ड जीता. क्लब की अध्यक्ष रश्मि शर्मा ने कहा कि सावन का महीना धर्म, अध्यात्म के तौर पर भी बेहद खास होता है. यह महीना उत्साह, उमंग और ऊर्जा से भरा होता है. मौके पर सचिव रेखा कश्यप, नीलम सिंह, संगीता सोनी, अनीता शर्मा, रश्मि बरनवाल, रजनी प्रसाद, कुंदन प्रसाद, नीतू कुमारी, रंजू प्रभात, छाया महतो, तनु चौधरी, स्वप्ना पांडेय, अनीता मिश्रा आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है