ललपनिया. कथारा सब स्टेशन के साड़म फिडर से जुड़े क्षेत्रों में 22 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. पूर्वी व पश्चिमी साड़म पंचायत से लेकर होसिर पूर्वी-पश्चिमी, ढेंढे, बिरसा, तुलबुल, हरदियामू, खीराबेड़ा, आईय्यर, केरी, टीकाहारा, पुन्नू, महुआटांड़ तक शनिवार को दिन एक बजे से रविवार दिन 11 तक विद्युतापूर्ति ठप रही.
नौ जुलाई को भी 18 घंटे गुल थी बिजली
इससे पूर्व नौ जुलाई को भी इस क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली गुल थी. भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद ने कहा कि एक माह से अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या बनी हुई है. महाप्रबंधक (तकनीकी) धनबाद एरिया के हस्तक्षेप के बाद रविवार को विद्युत आपूर्ति बहाल हुई. स्थानीय प्रबंधन सजग रहता तो शनिवार को ही विद्युत आपूर्ति बहाल हो गयी होती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है