24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नदी में तीन बच्चे डूबे, एक की मौत

Bokaro News : ढोरी खास के समीप दामोदर नदी में रविवार को नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबने लगे. इनमें से दो बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन एक बच्चे की मौत हो गयी.

फुसरो, ढोरी खास के समीप दामोदर नदी में रविवार को नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबने लगे. इनमें से दो बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन एक बच्चे की मौत हो गयी. मृत 16 वर्षीय आयुष कुमार धनबाद निवासी विशाल जायसवाल का पुत्र था. बेरमो थाना क्षेत्र के पांच नंबर धौड़ा में मामा घर था और यहां एक दिन पहले ही आया था. दोपहर में अपने मामा भोला निषाद के पुत्र 15 वर्षीय श्याम कुमार व 13 वर्षीय गोलू कुमार के साथ नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान तीनों बच्चे नदी में डूबने लगे. एक मछुआरा ने श्याम व गोलू को बचा लिया. लेकिन आयुष पानी की गहराई में डूब गया. सूचना पर बेरमो थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची. बेरमो सीओ ने खेतको से दस गोताखोरों की टीम को भेजा. गोताखोर गुबरेल अली, मो सरमद अंसारी, मो साहिद अंसारी, अनिल रविदास, लालदेव कुमार नायक, रमजान अंसारी, जलाल अंसारी, विकास कुमार सिंह, चांद रसीद, असलम अली ने नदी में खोजबीन शुरू की. घटना के लगभग पांच घंटे बाद नदी से आयुष का शव निकाला गया.

घर का इकलौता पुत्र था आयुष

आयुष अपने मां-पिता का इकलौता पुत्र था. उनके पिता ओडिसा के बड़वील में रह कर रोजगार करते हैं. आयुष की मां संजू देवी व अन्य रिश्तेदार भी घटनास्थल पहुंचे हुए थे. मां का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel