Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में शुक्रवार को वित्त व वाणिज्य संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों की तकनीकी जानकारी के साथ वित्तीय व वाणिज्यिक कौशल को विकसित कर व्यापारिक निर्णयों में सशक्त रूप से सहभागी बनाना था. उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन व विकास) नीता बा व मुख्य महाप्रबंधक (वित्त व लेखा) निर्मल कुमार सिंह ने किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 33 अधिशासी ने भाग लिया. मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन व विकास) नीता बा ने कहा : वर्तमान प्रतिस्पर्धी वातावरण में वाणिज्यिक दृष्टिकोण विकसित करना आवश्यक है. मुख्य महाप्रबंधक (वित्त व लेखा) निर्मल कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम को वर्तमान बदलते व्यावसायिक परिवेश में उपयोगी बताया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोकारो स्टील प्लांट की वित्तीय स्थिति, मूलभूत लागत निर्धारण व निर्णय-निर्माण प्रक्रिया, वित्तीय विवरण व विश्लेषण, व्यवसाय के वाणिज्यिक पहलुओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. संचालन अमित आनंद, सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन व विकास) ने किया. मौके पर ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के ऋषिकेश रंजन, पर्यवेक्षक सिधो चरण मुर्मू व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है