Bokaro News : चास नगर निगम क्षेत्र के आइटीआइ मोड़ से तलगड़िया मोड़ तक सड़कों का चौड़ीकरण तो हो गया है, लेकिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण नहीं होने के कारण जोधाडीह मोड़ से आइटीआइ मोड़ तक, तलगड़िया मोड़ से बाधाडीह तक, चास पुरुलिया मुख्य पथ व नया फोरलेन के सड़क किनारे, ट्रक दिन- रात खड़े रहते है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. रविवार को को चास जोधाडीह मोड़ में ट्रक मालिक, ड्राइवर और आमजनों के साथ प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद के दौरान सभी ट्रक मालिकों ने एक स्वर में कहा कि मजबूर होकर हमलोग अपना वाहन सड़क किनारे लगाते हैं. जिला प्रशासन ट्रांसपोर्ट नगर बनाने में अभी तक विफल रहा है, लेकिन जुर्माना वसूलने में आगे है. जिला प्रशासन की सड़क सुरक्षा समिति या किसी भी बैठक में हमारे एसोसिएशन के सदस्यों को नहीं बुलाया जाता है, जिससे उनको हमारी समस्या की जानकारी नहीं हो पाती है.
मौके पर ट्रक मालिक काका बाबू, महेश ब्रह्मचारी, केदार सिंह, दिलीप यादव, रामाधार शर्मा, अनिल चौधरी, सुनील यादव, संजय राम, दीपक कुमार, अभय कुमार मुन्ना, पंकज सिंह सहित अन्य ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की सिर्फ योजना ही बन रही है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है. चास में पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है. कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए कई बार व्यावसायिक पारिवारिक संघ और चास बोकारो ट्रक ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य उपायुक्त और जनप्रतिनिधि से मिले, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. पता नहीं बोकारो को कब ट्रांसपोर्ट नगर नसीब होगा.गाड़ी से तेल, बैटरी और टायर की हो रही है चोरी :
संवाद के दौरान ट्रक मालिक और ड्राइवरों ने कहा कि चास से थोड़ा दूर चीराचास, पिंड्राजोरा और चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कहीं भी गाड़ी रखते हैं, चोरी होने डर बना रहता है. गाड़ी से तेल और बैटरी चोरी होना तो आम बात है. कई बार तो रात के अंधेरे में गाड़ी का टायर भी चोर खोल ले जाते हैं. ट्रक मालिकों ने कहा कि भारी वाहनों से सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है, लेकिन हमलोगों को कोई सुविधा नहीं मिलती है. मजबूरन हमें अपने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करते हैं. प्रशासन द्वारा मनमानी तरीके से जुर्माना वसूला जाता है. साथ ही राज्य सरकार किसी भी ट्रक एसोसिएशन की सहमति और जानकारी दिये बिना मनमानी तरीके से टैक्स की बढ़ोतरी भी कर देती है, जिससे ट्रक मालिकों पर लगातार आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है.सड़क पर आवारा पशु के विचरण के कारण होती हैं दुर्घटनाएं :
संवाद के दौरान लोगों ने कहा कि शाम होते ही सड़कों पर आवारा पशु और कुत्तों का जमावड़ा लग जाता है, जिससे कई बार हादसे होते हैं. दुर्घटना के बाद कई दिनों तक मृत पशु सड़क पर पड़ा रहता है, जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी होती है. गाड़ी के चालकों ने कहा कि आइटीआइ मोड़, नया फोरलेन, तेलीडीह मोड़ के सड़क किनारे निगम द्वारा कचरा डंप जाता है. कचरे में जानवर अपना भोजन तलाशने पहुंच जाते हैं और कई बार जानवर अचानक सड़क की ओर दौड़ पड़ते हैं, जिससे दुर्घटना होती है और ड्राइवर दोषी ठहराया जाता है. सड़क किनारे डंपिंग को निगम प्रशासन को अविलंब बंद करना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है