Bokaro News :-झारखंड के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार को न्यूरोट्रॉमा सोसाइटी ऑफ इंडिया का प्रेसिडेंट इलेक्ट होने पर बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उनके बोकारो आगमन पर स्वागत व सम्मानित किया. चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा : यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है. अब झारखंड के डॉक्टर राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर रहे हैं.
डॉ संजय के अनुभव का लाभ बोकारो व झारखंडवासियों को मिलेगा :
चेंबर के पूर्व अध्यक्ष संजय बैद ने बताया : डॉ संजय को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान मिल चुका है. वह कई संस्थाओं को अपना नेतृत्व दे चुके हैं और कई संस्थाओं का नेतृत्व कर रहे हैं. श्री बैद ने उम्मीद जतायी की डॉ संजय के अनुभव का लाभ बोकारो व झारखंडवासियों को मिलेगा. कार्यक्रम के संयोजक मनोज भालोटिया ने कहा : डॉ संजय झारखंड वासियों को अपनी अनमोल सेवाएं दे रहे हैं.आधुनिक जीवन शैली में योग व जैविक खेती का समावेश करने पर दिया बल :
बोकारो वासियों से मिले स्नेह और प्यार से अभिभूत डॉ संजय ने कहा : न्यूरोट्रामा और न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में नीति निर्माण और अकादमिक कार्यों की राष्ट्रीय संस्था के अध्यक्षीय जिम्मेदारी का लाभ झारखंड वासियों को दिलाने का प्रयास करेंगे. झारखंड में ट्रॉमा केयर सेवाओं को और आधुनिक और प्रभावशाली बनाने का प्रयास करेंगे. डॉ संजय ने आधुनिक जीवन शैली में योग व जैविक खेती को समावेश करने पर बल दिया.युवाओं को दी जंक फूड से बचने की सलाह :
डॉ संजय ने युवाओं को जंक फूड से बचने की सलाह दी. शॉल ओढ़ाकर व पौधा भेंट कर चेंबर की ओर से डॉ संजय का सम्मान किया गया. चेंबर के महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने कहा : डॉ संजय पूर्वी भारत के पहले न्यूरो सर्जन है, जिन्हें यह प्रतिष्ठित जिम्मेदारी मिली है. संचालन मुकेश अग्रवाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अजय लूंकड ने किया. जैन मिलन के सचिव आलोक जैन ने डॉ. कुमार का अभिनंदन किया.डॉ संजय की उपलब्धि उल्लेखनीय व प्रेरणादायक :
आलोक जैन ने कहा : डॉ संजय की उपलब्धि उल्लेखनीय व प्रेरणादायक है. इस अवसर पर शैलेंद्र जायसवाल, विनय सिंह, अनूप भालोटिया मनोज भालोटिया, प्रेम कुमार, कुमार अमरदीप, चंदन बांठिया, अंकित जैन, सिद्धार्थ चोरड़िया, राजेश पोद्दार, संतोष सिंह, कमलेश जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, डॉ ददन पांडे आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है