Bokaro News : भाकपा कसमार अंचल कमेटी ने 1960-70 के दशक मे तत्कालीन हजारीबाग जिला में चले महाजन विरोधी जनआंदोलन के नायक तथा भाकपा रामगढ़ अंचल का लंबे समय तक सचिव रहे जीतू महतो के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए कसमार पोस्ट ऑफिस के निकट सभा का आयोजन किया. अध्यक्षता कसमार अंचल सचिव दिवाकर महतो ने की. पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने कहा कि जीतू महतो का तीन जुलाई को कोठार स्थित पैतृक आवास में निधन हो गया. वह रांची कॉलेज में पढ़ाई के ही क्रम में पार्टी से जुड़ गए थे. बाद में शहीद मजरुल हसन खान (विधायक, रामगढ़) के साथ मिलकर पतरातू, रामगढ़, गोला, पेटरवार, कसमार, जरीडीह आदि इलाकों में महाजनों की गुलामी से ग्रामीण आबादी को मुक्त करने का आंदोलन संगठित किया. श्री महमूद ने कहा कि इस आंदोलन में कसमार के करकट्टा खुर्द निवासी मंगल करमाली सहित दर्जनों ग्रामीणों को जान भी गंवानी पड़ी थी. भाकपा के जिला सचिव पंचानन महतो ने कहा कि जनता की आजीवन सेवा करने के लिए जीतू दा सदैव याद किये जायेंगे. किसान सभा के कसमार प्रखंड संयोजक बढन महतो ने जीतू महतो को महान क्रांतिकारी कहा. शोकसभा में सरजू महतो, चुम्बन महतो, आंनद कुमार सिन्हा, महादेव महतो, महेंद्र मुंडाआदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है