Bokaro News : चंद्रपुरा प्रखंड की तुरियो पंचायत के नीचे तुरियो निवासी स्व. भोला महतो के पुत्र प्रवासी मजदूर तिलेश्वर महतो (40) की महाराष्ट्र में मौत हो गयी. घटना की जानकारी बुधवार सुबह तब हुई, जब उसके साथी उसे कमरे में जगाने गये. तिलेश्वर अपने बेड पर मृत पड़ा था. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तिलेश्वर महाराष्ट्र के पुणे में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. लगभग डेढ़ माह पूर्व वह घर आया था. वह वाहन चालक का काम करता था. महाराष्ट्र पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया. मृतक के साथी एंबुलेंस से शव लेकर गांव लौट रहे हैं. गुरुवार को शव पहुंचने की संभावना है. तिलेश्वर अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है