चंद्रपुरा, चंद्रपुरा स्थित डीवीसी के प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ. दीर्घायु, जीवनशैली, स्वास्थ्य और खुशी के रहस्यों को समझाने को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक विनोद कुमार राय ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कुछ ना कुछ गुण जरूर होता है. इस गुण को विकसित कर जीवन शैली में सुधार ला सकते हैं. उतार और चढ़ाव जीवन का अंग है. सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए. मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति ही शारीरिक और सामाजिक रूप से मजबूत हो सकता है. डाॅ एएम मिश्रा ने कहा कि सामूहिक काम में अधिक से अधिक भागीदारी जरूरी है. प्रशिक्षक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि बच्चों को स्वतंत्र रूप से शिक्षा लेने के लिए प्रेरित करें. तनाव देना सही नहीं है. डॉ पीके घोष ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खुश रहना जरूरी है. इस अवसर पर आपसी सहमति बनाये रखने और भ्रांतियां दूर करने के लिए एक खेल का भी आयोजन किया. मौके पर अक्षय कुमार, सुमन कुमार, नूरजहां बानो, राम रतन टुडू, सुजीत कुमार, रईस अंसारी, बैसाखी बेरा, अनूप कुमार सिन्हा, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा,मोहम्मद मुजाहिद रजा, आशीष कुमार चक्रवर्ती, जितेंद्र कुमार सिन्हा, महेंद्र साव, उमाशंकर प्रसाद, सुरेश मनोरी, सुनीता कुमारी के अलावा प्रबंधक रोहित कुमार, मीरा बखला, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे. निदेशक श्री राय ने प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है