दुगदा, चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत कुरुम्बा पंचायत के बांधडीह ठाकुर टोला में दो दिवसीय श्री श्री 1008 मारुति नंदन हनुमत महायज्ञ और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बुधवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. 151 कन्याएं और महिलाएं सिर पर कलश लेकर कलश यात्रा में शामिल हुईं. कलश यात्रा यज्ञ मंडप स्थल से निकली और टी मोड़, घुटवे का भ्रमण करते हुए जमुनिया नदी तट पहुंची. यहां आचार्य गोपाल पांडेय ने पूजा करा कर कलशों में जल भरवाया. इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ मंडप लाैटी. मंडप प्रवेश व पंचांग पूजन के साथ कलशों को स्थापित किया गया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा जय श्री राम, जय हनुमान, जय श्री गणेश, जय भोले नाथ, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो आदि जयकारे लगाये गये. मुख्य यजमान महावीर ठाकुर व उर्मिला देवी, भीम ठाकुर, कैलाश ठाकुर, बालक ठाकुर, जयनाथ ठाकुर हैं. आयोजन को लेकर लखीन्द्र नाग, बालेश्वर राम, गुलशन राम, श्याम राम, युगेश ठाकुर आदि लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है