लाभुकों को चेक देते बैंक अधिकारी. Bokaro News : लीला देवी व सीता देवी के पति ने कराया था जीवन ज्योति बीमा Bokaro News : झारखंड ग्रामीण बैंक की कंजकिरो शाखा में गुरुवार को लीला देवी और सीता देवी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो-दो लाख का चेक दिया गया. ऊपरघाट के कंजकिरो निवासी लीला देवी के पति विश्वनाथ रजवार व सीता देवी के पति कैलाश मंडल की मौत हो गयी थी. विश्वनाथ रजवार, कैलाश मंडल ने बैंक शाखा का बीमा कराया था. इसके के तहत आश्रित को मुआवजा के चेक दिया गया. मौके पर बैंक मैनेजर अशोक कुमार महथा, बीपीएम अभिषेक मिश्रा, सोबरन महतो, प्रशांत कुमार तुरी, जेएसएलपीएस से बैंक सखी सुषमा कुमारी, पीआरपी मीना देवी, कपिकेश महतो, एफटीसी बासदेव महतो, पीआरपी गुणीराम बेदिया, सीएलएफ उर्मिला कुमारी, रीना देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है