ललपनिया. चतरोचट्टी थाना क्षेत्र की दो युवतियां 16 जुलाई से लापता हैं. दोनों के पिता ने थाना में शनिवार को आवेदन दिया है. थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. दोनों युवतियों ने शुक्रवार को विष्णुगढ़ से नया सिम खरीद कर मोबाइल चालू रखा है. आरोपी युवकों को ट्रेस हो गया है. मामले में सचिन रजक, सचिन अगरिया के अलावा एक और युवक शामिल है. दोनों युवतियां पटना की ओर गयी हैं.
दुर्गापुरा में मिलीं डी टाइप खटाल की लापता तीन बच्चियां
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डी टाइप खटाल की तीन बच्चियां शनिवार की दोपहर से लापता हो गयीं. इस बाबत एक बच्ची की ने रविवार की दोपहर में घटना की सूचना पुलिस को दी. बताया गया कि उसकी बेटी (आठ साल) के अलावा मुहल्ले की दो सगी बहनें लापता हैं. इधर, रविवार की शाम को चंद्रपुरा थाना की पुलिस को सूचना मिली है कि तीनों बच्चियाें को दुर्गापुर में पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस पता करने में लगी है कि किस थाना में हैं. पुलिस व परिजन दुर्गापुर जाने की तैयारी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है