तेनुघाट, तेनुघाट से गोमिया जा रहा एक टेंपो (जेएच 01 एफएल 1350) तेनुघाट दो नंबर के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर कर पलट गया. टेंपो में सवार पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बालूडीह निवासी मंगरी देवी (45 वर्ष) और थूरा तुरी (65 वर्ष) घायल हो गये. तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचे और घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट पहुंचाया. मंगरी देवी को बीजीएच रेफर कर दिया गया. टेंपो को पुलिस ने जब्त किया है.
वैन ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, दो लोग घायल
गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र में बेरमो स्टेशन के समीप बुधवार की शाम लगभग पांच बजे एक वैन (जेएच 01 सीआर 0923) ने खड़े ट्रक (जेएच 0 9 एस 4862) में टक्कर मार दी. वैन चालक राहुल कुमार (24 वर्ष) तथा सवार राकेश सिंह (56 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये और वैन में फंस गये. राहगीरों ने उन्हें बाहर निकाला. दोनों का इलाज ढोरी केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है. बताया कि वह लोग देवघर में आयोजित शादी समारोह से भुरकुंडा लौट रहे थे. दुर्घटना में वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है