Bokaro News : फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर नगर प्रबंधक अजमल हुसैन के नेतृत्व गुरुवार को फुसरो बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर प्रबंधक श्री हुसैन ने दुकानदारों को दुकान के आगे सड़क किनारे पेबर ब्लॉक से अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चेतवानी के बाद अतिक्रमण नहीं हटाने पर नप प्रशासन अपने स्तर से दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटायेगा. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अतिक्रमण व वाहनों की पार्किंग से मार्ग संकीर्ण होने से जाम लगता है. फुसरो बाजार में सड़क किनारे दोनों तरफ फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक बिछाया गया है ताकि पैदल चलने वाले राहगीरों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने फुटपाथ से दुकानों को हटाने का निर्देश दिया.
निर्देश का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
कहा निर्देश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी. फुसरो सब्जी मंडी में सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर दुकान बनाने वालों को 48 घंटे में अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया है. इस दौरान समिति द्वारा नगर क्षेत्र के उन व्यवसायियों की जांच की गयी, जिन्होंने अब तक होल्डिंग टैक्स नहीं जमा किया और ट्रेड लाइसेंस का नया फार्म नहीं भरा है. मौके पर राजस्व निरीक्षक अजय कुमार दास, नितेश पांडेय, सिकंदर कुमार, रमेश कुमार, विधि सहायक आनंद कुमार, शंकर कुमार, देवोजीत कुमार एवं रितिका एजेंसी के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है