Bokaro News : चास स्थित आइटीआइ मोड़ पर संचालित शिव हॉस्पिटल के अल्ट्रासाउंड कक्ष को जिला प्रशासन ने शनिवार की देर रात को सील कर दिया. चास एसडीओ प्रांजल ढांडा व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. दो दिन पहले अस्पताल के अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के खिलाफ जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि यहां बिना वैध लाइसेंस के अल्ट्रासाउंड जांच की जा रही है. साथ ही गुप्त रूप से लिंग परीक्षण भी किया जाता है. शिव हॉस्पिटल में नियमों को ताक पर रखकर अल्ट्रासाउंड सेवा दी जा रही है. अल्ट्रासाउंड जांच के लिए लाइसेंस तक नहीं है. सूचना पर जिला प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया. जिला प्रशासन के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ शिव अस्पताल पहुंचे. ऑन स्पॉट डॉ महेंद्र को अल्ट्रासाउंड जांच करते पाया. डॉ महेंद्र को स्पष्टीकरण किया गया है. इसके बाद शनिवार की देर रात को क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के उल्लंघन के तहत कार्रवाई करते हुए अल्ट्रासाउंड कक्ष को सील कर दिया गया. अस्पताल के पास सामान्य चिकित्सकीय सेवाओं का लाइसेंस है. अल्ट्रासाउंड जांच के लिए किसी तरह का कोई अलग से कोई वैध पंजीकरण नहीं कराया गया था. अस्पताल में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड जांच घर में चिकित्सक की मिलीभगत से लिंग परीक्षण का भी कार्य करने की सूचना जिला प्रशासन को मिली है. सूचना पर गंभीर आरोपों की भी जांच की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत चिकित्सक व संस्थान संचालक पर सख्त कार्रवाई की तैयारी चल रही है. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से जिले में चल रहे सभी नर्सिंग होम, निजी अस्पताल व सोनोग्राफी सेंटर की जांच करायी जायेगी. दंडाधिकारी के नेतृत्व में सभी संस्थान की जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है