Bokaro News : पेटरवार- बोकारो पथ(एनएच- 23) पर थाना क्षेत्र के लुकैया गांव के कोयरी टोला में एक अनियंत्रित कार पेड़ में जोरदार टक्कर मारने के बाद धू-धू कर जल गयी. कार में सवार सिबनडीह गांव निवासी दो लोग मामूली रूप से झुलस गये. घटना शनिवार की रात्रि करीब 8 बजे की है. बताया जाता है कि एक कार संख्या (जे एच 09 बी एफ 7356) रांची से बोकारो के सिबनडीह जा रही थी. इसी दौरान कार असंतुलित होकर कोयरी टोला निवासी सीता राम महतो के घर के सामने लगी एक आम के पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आम का पेड़ टूट गया और अचानक कार में आग गयी. जानकारी मिलने पर पेटरवार पुलिस घटनास्थल पहुंची और अग्निशमन विभाग को अगलगी की सूचना दी, अग्निशमन विभाग की ओर से काफी मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है