Bokaro News : सीसीएल कथारा कोलियरी में जर्जर कैंटीन एवं विश्रामगृह का मंगलवार को यूनियन प्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया. यूनियन नेताओं ने कैंटीन व विश्रामगृह की दुर्दशा देख चिंता जतायी. यूनियन प्रतिनिधियों को मजदूरों ने बताया कि कुछ दिन पहले एरिया जीएम, पीओ एवं एसओ सिविल ने कैंटीन, विश्रामगृह का निरीक्षण किया था. उस समय आश्वस्त किया गया था कि कैंटीन की जल्द मरम्मत करायी जायेगी, लेकिन अब तक मरम्मत शुरू नहीं करायी गयी है. इस स्थिति में मजदूरों को कैंटीन में बैठकर नाश्ता एवं भोजन करने में परेशानी हो रही है. मजदूरों की समस्या सुनने के बाद यूनियन प्रतिनिधियों ने जीएम से मिलकर तत्काल कैंटीन एवं विश्रामगृह की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया. मौके पर सीसीएल सीकेएस के क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, जेसीएमयू क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद, राजीव कुमार पांडेय, नरेश मंडल, इस्लाम अंसारी, हेमू यादव, एसएन विश्वकर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है