चंद्रपुरा, चंद्रपुरा प्लांट में कार्यरत एएमसी व एआरसी मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का गेट जाम आंदोलन गुरुवार की मध्य रात्रि से शुरू हो गया. यूनियन के पदाधिकारी व मजदूर गेट पर बैठ गये और किसी को भी प्लांट के अंदर नहीं जाने दिया. शुक्रवार की पहली, सामान्य व दूसरी पाली में भी किसी को प्लांट के अंदर नहीं जाने दिया गया. हालांकि, प्रबंधन ने गुरुवार की शाम को ही कर्मियों व इंजीनियरों को काम पर बुला लिया था, ताकि आंदोलन होने की स्थिति में यूनिट को चलाया जा सके.
त्रिपक्षीय वार्ता में नहीं निकला समाधान
स्थानीय प्रबंधन आंदोलन को टालने के लिए गुरुवार को लेबर कमिश्नर के पास (हजारीबाग) गया, जहां त्रिपक्षीय वार्ता भी हुई. मगर समाधान नहीं निकल सका. वार्ता में प्रबंधन की ओर से एचओपी वीएन शर्मा व वरीय महाप्रबंधक (एचआर) डाॅ डीसी पांडेय थे. यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप महतो के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन में सचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, गुलाब मरांडी, प्रेम राणा, सागर, आनंद कुमार, अमर कुमार, कृष्णा पांडेय, मो सरफराज, भरत महतो, अजय कुमार, विनोद यादव, शंकर दयाल महतो, अमित सिंह, योधी महतो, उमेश ठाकुर, शंकर महतो, मो अंजूम, एजाज आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है