कथारा. 20 मई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर मंगलवार को संयुक्त मोर्चा कथारा क्षेत्र द्वारा सीसीएल कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय के मुख्य सुरक्षा गेट के समक्ष प्रदर्शन किया गया. बाद में उप मुख्य कार्मिक प्रबंधक रामानुज प्रसाद को 24 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. इससे पूर्व कथारा मुख्य चौक से जुलूस निकाला गया. जीएम कार्यालय के सामने हुई सभा की अध्यक्षता जमसं क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद व संचालन सीटू के पीके विश्वास ने किया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर, किसान व जनविरोधी नीतियों के तहत काम कर रही है. ट्रेड यूनियनों को भी समाप्त करने में तुली हुई है. चार लेबर कोड लागू होने से मजदूरों को मिले तमाम हक समाप्त हो जायेंगे. कोयला उद्योग को बचाने के लिए मजदूरों को एकजुट रहना होगा. 20 मई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया. सभा को सीटू के एसबी सिंह दिनकर, निजाम अंसारी, कमलेश कुमार गुप्ता, जेसीएमयू के जयनारायण महतो, इकबाल अहमद, सुरेश कुमार, जमसं के दीपक रंजन, कामोद प्रसाद, रामेश्वर चौधरी, अमित कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, आरकेएमयू के विजय कुमार सिंह, शक्ति सिंह, गणेश राम, खगेश्वर रजक, एक्टू के दिनेश यादव, वींरेंद्र मंडल, मुमताज आलम, जेजे सांगा, सरोधा मांझी, अनमोल मुर्मू, वसंत घांसी, चंदन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है