फुसरो, सीसीएल ढोरी क्षेत्र के कल्याणी गेस्ट हाउस में सोमवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से शोक सभा की गयी. लोगों ने मजदूर नेता चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे और बिहार कोलियरी कामगार यूनियन व झारखंड सीटू के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की.
वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों ने मजबूत आवाज खो दी है. दोनों मजदूरों के अधिकार लिए लड़ते रहे. इनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर हरेंद्र कुमार सिंह, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, बृज बिहारी पांडेय, जवाहरलाल यादव, आर उनेश, गोवर्धन रविदास, जयनाथ मेहता, राजू भुकिया, संतोष कुमार, महेंद्र चौधरी, महारुद्र सिंह, शंकर सिंह, मुरारी सिंह, सूरज कुमार, राजेंद्र कुमार, मंगरा उरांव, नरेश महतो, जितेंद्र दुबे, बबन कुमार रजक, रवि शंकर, मिथिलेश सिंह, सूरज, राजेंद्र भुईयां, रामअवतार सिंह आदि मौजूद थे.राकोमसं ने की शोक सभा
बेरमो. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के जारंगडीह स्थित कार्यालय में इंटक ददई गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे के निधन पर सोमवार को शोक सभा की गयी. लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के रीजनल अध्यक्ष इसराफील अंसारी, रीजनल सचिव सह कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह, अध्यक्ष मोहम्मद जानी, क्षेत्रीय सहायक सचिव मोहम्मद वकील अंसारी, जारंगडीह कोलियरी के अध्यक्ष जोगेंद्र सोनार, गोविंदपुर अध्यक्ष राजकुमार, कथारा कोलियरी अध्यक्ष गणेश गोप, आरआर शॉप के सचिव गुलाम हसनैन, अध्यक्ष अर्जुन, कथारा वाशरी सचिव मोहम्मद इस्लाम, अशोक कुमारओझा, किशुन मंडल, बृजेश सिंह, अंजनी कुमार सिंह, मोहम्मद शकील आलम, सुरजीत सिंह, एसएन रेड्डी, रंजीत मंडल, रिंटू सिंह, अनिल शर्मा, राजीव सिंह, गोविंद साव, विक्रम सिंह, कृष्ण हरि, मो सदीक, मो सिकंदर आदि उपस्थित थे. वरुण सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर दुबे का निधन मजदूर जमात के लिए अपूरणीय क्षति है. कभी भी उन्होंने अपने सिद्धांतों और स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं किया. यही कारण है कि वह कोयला मजदूरों के दिलों में बसते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है