गांधीनगर, नौ जुलाई को होने वाले देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल की तैयारी को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा बीएंडके एरिया कमेटी की बैठक रविवार को शफीक स्मृति भवन संडे बाजार में हुई. अध्यक्षता आरकेएमयू के सुशील कुमार सिंह की. निर्णय हुआ कि आठ जुलाई को एकेके ओसीपी परियोजना से बाइक जुलूस निकाला जायेगा. अगले दिन सभी परियोजनाओं में संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी अलग-अलग जत्था बना कर हड़ताल को सफल बनायेंगे. मौके पर जेएमएस के टीनू सिंह, एटक नेता सुजीत कुमार घोष, गणेश प्रसाद महतो, आफताब आलम खान, राकोमयू के सुबोध सिंह पवार, दिगंबर महतो, शिवनारायण गोप, सीटू के विजय कुमार भोई, मनोज पासवान, श्याम नारायण सतनामी, सुरेश कुमार, जेसीएमयू के बन्नू महतो, पंकज महतो आदि उपस्थित थे.
चंद्रपुरा में डीवीसी श्रमिक यूनियन की बैठक
चंद्रपुरा. डीवीसी श्रमिक यूनियन की बैठक चंद्रपुरा गेस्ट हाउस में रविवार को जेनरल सेक्रेटरी अभिजीत रॉय की अध्यक्षता में हुई. नौ जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. मौके पर बोकारो से बीके सिंह, मैथन से निशित मुखर्जी, हजारीबाग से लाल बहादुर शास्त्री, राम सिंह ,सुधीर कुमार डोंगे, कोडरमा से पवन कुमार, अजय कुमार, चंद्रपुरा से फूलचंद मांझी, राजीव कुमार, ध्रुव कुमार, शंकर प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है