Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी में स्मार्ट मीटर से आपूर्ति की बिजली कटौती को लेकर बुधवार की रात्रि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों, पेंशनरों, कामगारों, और यूनियन प्रतिनिधियों ने कॉलोनी सबस्टेशन में बिजली बहाल करने की मांग को लेकर हंगामा किया. सभी ने प्रबंधक विद्युत राकेश कुमार का घेराव कर बिजली सप्लाई बहाल करने की मांग की. प्रबंधक ने कहा कि कोलकाता से ही स्मार्ट मीटर की बिजली सप्लाई, जिनका बकाया है, काटी गई है. दूसरी ओर मामले को लेकर पावर प्लांट में यूनियन प्रतिनिधियों में से ब्रजकिशोर सिंह, नवीन कुमार पाठक ने एचओपी सुशील कुमार अरजरिया एवं डीजीएम विद्युत सुरजीत सिंह से बिजली बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसा नहींं किया गया तो गुरुवार से मामले को लेकर जोरदार तरीके से आंदोलन किया जायेगा. सबस्टेशन में भरत यादव ने भी कहा कि स्थानीय स्तर पर डीवीसी प्रबंधन की मनमानी बढ़ती ही जा रही है और इसको लेकर सभी के साथ बैठक कर एक व्यापक पैमाने पर जोरदार आंदोलन की रणनीति बनाने की जरूरत है. बाद में एचओपी ने कोलकाता डीवीसी के चेयरमैन से मामले को लेकर बात की और फिलहाल यथास्थिति बनाने का आग्रह किया. डीवीसी चेयरमैन के निर्देश पर रात्रि लगभग नौ बजे सौ लोगों की काटी गई बिजली बहाल की गयी. मौके पर भाजपा नेता श्रवण सिंह, यूनियन प्रतिनिधियों में असीम तिवारी, रुपायण मंडल, मुखिया प्रतिनिधि रवि नंदन पंडित, राजेश राम, नीलरतन, डॉ बी सुदर्शन, डॉ प्रकाश नायक सहित सैकड़ों लोग बिजली को लेकर सबस्टेशन में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है