Bokaro News : सीसीएल मुख्यालय रांची से विमल कुमार के नेतृत्व में दो सदस्यीय विजिलेंस की टीम बुधवार को ढोरी एरिया के एसडीओसीएम परियोजना पहुंची. बताया जाता है कि विजिलेंस को एसडीओसीएम परियोजना के कारीपानी, तारमी व कल्याणी लोकल सेल डिपो में आरओएम कोयले की जगह स्टीम कोयले के उठाव की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसी आलोक में दो सदस्यीय विजिलेंस की टीम ने कारीपानी, तारमी व कल्याणी लोकल सेल डिपो में औचक जांच की. कल्याणी में बुधवार को लोकल सेल बंद रहने के कारण गाड़ियां नहीं लगी थी. वहीं करीपानी एवं तारमी लोकल सेल में कोयला लोडिंग की जा रही गाड़ियों की जांच की गयी. कारीपानी स्थित कांटा घर भी विजिलेंस अधिकारी पहुंचे और कांटा घर में लोकल सेल से संबंधित गाड़ियों के बारे में जानकारी ली. गाड़ियों के इन व आउट के अवधि की जांच की गयी. मौके पर एसडीओसीएम के परियोजना पदाधिकारी शैलेश प्रसाद, एरिया विक्रय पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, खान प्रबंधक राजीव कुमार, विक्रय प्रबंधक जसपाल सिंह के अलावा डिपो मुंशी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है