28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : युवाओं को नहीं मिल रहा है रोजगार, पानी, बिजली, सड़क व स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव

Bokaro News : प्रभात खबर आपके द्वार : भुरसाबाद के ग्रामीणों ने बतायी अपनी परेशानी कहा

Bokaro News : चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत डीवीसी आवासीय कॉलोनी से सटे आदिवासी बहुल भुरसाबाद गांव में गुरुवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव व इलाके की समस्याओं को साझा किया. ग्रामीणों ने कहा कि बगल में डीवीसी का पावर प्लांट हैं, लेकिन गांव के युवाओं को प्लांट में रोजगार नहीं मिल रहा है. यह गांव पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित है. बेरोजगारी के कारण गांव के युवा बाहर पलायन कर रहे हैं.

भुरसाबाद में रहते हैं 110 आदिवासी परिवार, आबादी है 500

इस आदिवासी गांव में 110 परिवार रहते हैं. गांव की आबाद करीब पांच सौ है. 70 साल पहले यह एक छोटा सा गांव हुआ करता था, लेकिन डीवीसी के पावर प्लांट के अस्तित्व में आने के बाद आसपास के क्षेत्र में बसे लोगों को लोगों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ा. कई गांवों से विस्थापित हुए लोग इस गांव में आकर बस गये. भुरसाबाद के उतरी दिशा में चंद्रपुरा-बोकारो रेल लाइन, दक्षिण में डीवीसी की आवासीय कॉलोनी तथा पश्चिम में जंगल है. ग्रामीण बताते हैं कि शुरुआती काल में डीवीसी ने इस गांव को गोद लिया था. उस समय एसआइपी व सीएसआर से कई विकास कार्य कराये गये थे. डीवीसी द्वारा गांव में बनाये गये सामुदायिक भवन पहले डीवीसी एसआइपी द्वारा रात्रि कक्षा चलती थी. लेकिन बाद में यह बंद हो गयी.

पंचायत से पूरी तरह कटा है यह गांव

यह गांव चंद्रपुरा प्रखंड की घटियारी पंचायत में आता है, लेकिन यह पूरी तरह से पंचायत से कटा है. घटियारी पंचायत सचिवालय से यह गांवकाफी दूरी पर है. यह गांव रांगामाटी पश्चिमी पंचायत से सटा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि डीवीसी प्लांट में हमारी जमीन चली गयी, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में सुनील बास्के, मोती मुर्मू, उपेंद्र हांसदा, कर्मा मांझी, नूनुचंद बास्के, रवि हांसदा, अभिनाष हेंब्रम, राज सोरेन, गोपीचंद हांसदा, रिंकू कुमारी, सुनीता कुमारी, शीला देवी, सोनाली देवी, कैलाश हांसदा, बबलू हांसदा आदि शामिल हुए.

विस चुनाव से पहले हुआ था शिलान्यास, पर आज तक नहीं बना पीसीसी पथ

भुरसाबाद गांव के सामुदायिक भवन के पास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने 14 अक्तूबर 2024 को पीसीसी पथ का शिलान्यास किया था. सामुदायिक भवन से करमचंद के घर तक पीसीसी पथ बनना था. पथ निर्माण के लिए गिट्टी, बालू व चिप्स गिराये गये, लेकिन अब तक यह पथ नहीं बना. भुरसाबाद के ग्रामीणों ने विधायक से अविलंब पीसीसी पथ बनाने की मांग की है ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत हो. इसके पहले गांव में डीवीसी ने सड़क बनायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel