24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन को पेड़ काटने से रोका

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया प्रबंधन द्वारा कारो परियोजना के विस्तार को लेकर बैदकारो के समीप कराये जा रहे पेड़ों की कटाई का काम ग्रामीणों ने रोक दिया.

गांधीनगर, सीसीएल बीएंडके एरिया प्रबंधन द्वारा कारो परियोजना के विस्तार को लेकर बैदकारो के समीप कराये जा रहे पेड़ों की कटाई का काम ग्रामीणों ने रोक दिया. वन सुरक्षा वन अधिकार समिति के सचिव सूरज महतो, सदस्य धनेश्वर महतो, अहमद हुसैन, कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष वतन महतो आदि ने कहा कि प्रबंधन द्वारा पेड़ काटे जाने से संबंधित डीएफओ का आदेश और वर्क आर्डर नहीं दिखाया जा रहा है. ग्राम सभा का सहमति पत्र भी प्रबंधन को दिखाना चाहिए. बिना ग्राम सभा की अनुमति के वन उजाड़ने के लिए प्रबंधन आतुर है, जबकि ग्राम सभा का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया था. कहा कि जंगल सदियों से लोगों की रोजी-रोटी का जरिया बना हुआ है, इसकी रक्षा करना दायित्व है. इधर, जानकारी मिलने पर खान प्रबंधक चिंतामण मांझी व कई अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने. मौके पर तेजलाल महतो, रामेश्वर महतो, इकराम अंसारी, सनी मुर्मू ,मनोज हेंब्रम, बीरबल मुर्मू ,नारायण महतो, योगेंद्र महतो, सरस्वती देवी, चुहिया देवी, बिल्सी देवी, हीरा देवी, मनवा देवी, बांधनी देवी, बसंती देवी, सुनील सोरेन, प्यारी देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel