27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कब्जा वाले 51 बीएसएल क्वार्टरों को खाली करने की चेतावनी

Bokaro News : बोकारो स्टील प्रबंधन ने विभिन्न सेक्टरों में 51 कब्जा वाले क्वार्टरों को सात दिनों के अंदर खाली करने की चेतावनी कब्जेदारों को दी है.

बोकारो. बोकारो स्टील प्रबंधन ने विभिन्न सेक्टरों में 51 कब्जा वाले क्वार्टरों को सात दिनों के अंदर खाली करने की चेतावनी कब्जेदारों को दी है. प्रबंधन की ओर से शनिवार को विभिन्न सेक्टरों के कब्जेदारों की सूची सार्वजनिक की गयी है. सबसे अधिक सेक्टर नौ में बीएसएल के क्वार्टर पर कब्जा है. संपदा न्यायालय बोकारो की ओर से जारी आमसूचना में कहा गया है कि सभी कब्जावाले क्वार्टरों के संदर्भ में बेदखली आदेश पारित किया जा चुका है. जारी सूचना में कहा गया है कि सात दिनों के अंदर कब्जा वाले क्वार्टर खाली नहीं किया गया, तो बेदखली प्रतिक्रिया के तहत कब्जा को हटा दिया जायेगा. किसी भी तरह की क्षति के लिए कब्जेदार स्वयं जिम्मेदार होंगे. संपदा न्यायालय की सूची के अनुसार सेक्टर वन में आठ, सेक्टर चार में तीन, सेक्टर छह में एक, सेक्टर आठ में छह, सेक्टर नौ में 25 व सेक्टर 12 में आठ क्वार्टर पर कब्जा किया गया है. इनमें से दर्जनों क्वार्टर बेनाम कब्जा है, जबकि कुछ क्वार्टरों पर झारखंड पुलिस, बीएसएल से रिटायरकर्मी आदि का कब्जा दिखाया गया है. कब्जेदारों की सूची सार्वजनिक होने के बाद से उनमें हडकंप मचा हुआ है.

पर्यावरणीय स्थिरता और नेट जीरो उत्सर्जन लक्ष्यों की दिशा में बीएसएल ने उठाया महत्वपूर्ण कदम

बोकारो स्टील प्लांट ने पर्यावरणीय संरक्षण और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक नयी दिशा प्रदान करते हुए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) की ग्रीनको रेटिंग प्रणाली को अपनाने की पहल की है. यह पहल पर्यावरणीय स्थिरता और नेट जीरो उत्सर्जन लक्ष्यों की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है. ग्रीनको रेटिंग प्रणाली कंपनियों की हरित गतिविधियों का समग्र मूल्यांकन करती है.

ग्रीनको रेटिंग प्रणाली ऊर्जा प्रबंधन, जल प्रबंधन, सामग्री संसाधन प्रबंधन, कार्बन लेखांकन, हरित आपूर्ति श्रृंखला और नवाचार जैसे मापदंडों पर आधारित है. यह प्रणाली संगठनों को उनके पर्यावरणीय प्रदर्शन में सतत सुधार लाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती है. बोकारो स्टील प्लांट ने इस दिशा में एक अग्रणी कदम उठाते हुए ग्रीनको रेटिंग प्रणाली के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है.

बीएसएल ने क्रॉस फंक्शनल टीमों का गठन किया है. इस पहल का उद्देश्य ग्रीनको प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को सशक्त बनाने के लिए गहन जानकारी प्राप्त करना है. बीएसएल सेल की पहली इकाई है, जिसने इस प्रणाली के तहत कार्य आरंभ किया है. ग्रीनको रेटिंग अब तक 1100 से अधिक सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की इकाइयों के पर्यावरणीय प्रदर्शन में सुधार लाया है.

ग्रीनको रेटिंग को भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान के तहत मान्यता दी है. यह संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन द्वारा वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं में शामिल है. यह पहल बीएसएल के लिए पर्यावरणीय जिम्मेदारी का प्रतीक होने के साथ-साथ परिचालन लागत में कमी, कार्यक्षमता में सुधार और हरित छवि को सुदृढ़ करने का माध्यम बनेगी. यह संसाधन संरक्षण, परिपत्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और सतत सुधार की संस्कृति स्थापित करने में भी सहायक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel