तेनुघाट. तेनुघाट उप कोषागार कार्यालय में रखे जरूरी कागजात और फाइल आदि भीग रहे हैं. अधिकारी और कर्मचारी फुल पैंट मोड़ कर और जूता खोलकर कार्यालय में काम कर रहे हैं. यह स्थिति जर्जर छत से हो रहे पानी के रिसाव के कारण है. कर्मियों का कहना है कि कंप्यूटर सिस्टम भी भीग रहा है और कभी भी शॉर्ट सर्किट हो सकता है. करंट लगने का भय भी रहता है.
चार-पांच साल से है यह स्थिति
कर्मचारी हेमलाल यादव ने बताया कि चार-पांच साल से बारिश में ऐसी ही स्थिति रहती है. इसकी सूचना कई बार वित्त विभाग एवं भवन निर्माण विभाग को लिखित में दी गयी है. नव पदस्थापित उप कोषागार पदाधिकारी गुलाब चंद्र उरांव ने बताया कि मामले की सूचना वरीय अधिकारी को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है