Bokaro News : बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को झारखंड ग्रामीण पेयजलापूर्ति (संचालन एवं सम्पोषण) नीति-2025 से संबंधित बैठक हुई. प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी और बीडीओ मुकेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि हमारा लक्ष्य घर-घर जल पहुंचाना तथा जल की बर्बादी को रोकना है. वर्षा जल को पुनः भूमि के गर्भ में पहुंचाने के लिए सोखता गड्ढा और जल संरक्षण से संबंधित अन्य कार्य किये जायेंगे. प्रखंड के सभी मुखिया अपने क्षेत्र में जल सहिया तथा अन्य से समन्वय स्थापित कर हर घर नल योजना के तहत जलापूर्ति सभी घरों में कराने हेतु आवश्यक कार्य करेंगे. बैठक में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, अन्य जिला स्तरीय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी, पर्यवेक्षक के अलावा मुखिया दुर्गावती देवी, पुष्पा देवी, कामेश्वर महतो, तरूलता देवी, अंजू आलम, संजय सिंह व सभी जल सहिया उपस्थित थे.
स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बीडीओ ने की बैठक :
इधर, बेरमो बीडीओ ने जरीडीह बाजार के समीप स्थित पीएचसी, रांची धौड़ा में डॉ मनीष कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भावेश कुमार, बीपीएम राजेश कुमार, बीएएम डॉ कुमार मनीष, आरबीएसके रितेश कुमार, पीएमडब्ल्यू रणविजय कुमार, पीएचएम, सीएचओ, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की. कहा कि कार्यालय परिसर को स्वच्छ रखना एवं आमजनों से कुशल व्यवहार तथा जनहित में अपनी भूमिका निभाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है