गांधीनगर/ फुसरो, बेरमो मेगा जलापूर्ति योजना के तहत बेरमो प्रखंड की 12 पंचायतों में 20 दिनों से जलापूर्ति बाधित है. कथारा गायत्री कॉलोनी के समीप स्थित फिल्टर प्लांट के पास पेयजल आपूर्ति के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. पूर्व में भी बिजली की स्थिति बहुत खराब रहने के कारण पेयजल की आपूर्ति नियमित नहीं हो पा रही थी. 20 दिनों से जलापूर्ति बाधित रहने के कारण बैदकारो पूर्वी, पश्चिमी कुरपनिया, बेरमो पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी, जारंगडीह उत्तरी, दक्षिणी बोडीया, उत्तरी, पश्चिमी गोविंदपुर ए, बी पंचायतों के लोग परेशान हैं. इनमें से अधिकतर पंचायतों में सीसीएल द्वारा पहले की जा रही पेयजल आपूर्ति लगभग ठप हो चुकी है. कश्मीर कॉलोनी के मायनक मुखर्जी, सुशील सिंह, कुरपनिया के अहमद हुसैन, संडे बाजार के सरदार इंद्रजीत सिंह, मुन्ना सिंह का कहना है कि कुछ माह से फिल्टर प्लांट में कुछ ना कुछ गड़बड़ी आने के कारण नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है. एक महीने में मुश्किल से 10-12 दिन ही पानी मिल पाता है. दो माह से तो स्थिति खराब हो गयी है. खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है. इधर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेइ एचएस यादव से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने काॅल रिसीव नहीं किया.
रोड जाम करने की चेतावनी
इधर, समस्या को लेकर मंगलवार को जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण बेरमो प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ मुकेश कुमार के नाम बीपीआरओ मिथिलेश पांडेय को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उपायुक्त को भी पत्र लिखा गया है. इसमें जिप सदस्य ने कहा कि विभिन्न कारणों से एक या दो माह के बीच में दस-दस दिनों तक जलापूर्ति बाधित रहती है. कभी ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है, तो कभी पाइप फट जाता है. जबकि उपभोक्ताओं द्वारा प्रति माह जल कर का भुगतान किया जा रहा है. अगर जल्द जलापूर्ति शुरू नहीं की गयी तो ग्रामीण सड़क जाम करेंगे. मौके पर आनंद सिंह, कृष्ण सिंह, लल्लू खान, शिबू डे, संतोष कुमार, अहमद हुसैन, सत्येंद्र सिंह, आनंद सिंह, राजेंद्र हाड़ी, उज्जवल कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है