23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बेरमो की 12 पंचायतों में 10 दिनों से है जलापूर्ति ठप

Bokaro News : बेरमो बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 12 पंचायतों में की जाने वाली पेयजल आपूर्ति दस दिनों से बाधित है.

गांधीनगर. बेरमो बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 12 पंचायतों में की जाने वाली पेयजल आपूर्ति दस दिनों से बाधित है. कथारा गायत्री कॉलोनी के समीप स्थित फिल्टर प्लांट में लगे ट्रांसफार्मर के अर्थिंग में आयी खराबी के कारण यह समस्या है. शुक्रवार को मरम्मत करायी गयी, लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं हो पा रही है. इधर, पेयजल के लिए बैदकारो पूर्वी, पश्चिमी कुरपनिया, बेरमो पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी, जारंगडीह उत्तरी, दक्षिणी, बोडीया उत्तरी, पश्चिमी गोविंदपुर ए, बी पंचायतों में लोग त्रस्त हैं. इनमें से अधिकतर पंचायतों में सीसीएल द्वारा पेयजल आपूर्ति ठप हो चुकी है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेइ एचएस यादव ने कहा कि झारखंड बिजली विभाग का रवैया सहयोगात्मक नहीं रहता है, जिससे परेशानी हो रही है.

पेयजल समस्या से परेशान हैं बांध कॉलोनी के लोग

कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी परियोजना की बांध कॉलोनी में डेढ़-दो वर्षों से कॉलोनी के लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. कॉलोनी निवासी एटक शाखा सचिव रामविलास रजवार, मुरारी प्रसाद आदि ने बताया कि पहले कॉलोनी में पेयजल की आपूर्ति कथारा कोलियरी वाटर फिल्टर प्लांट से होती थी. बाद में पानी पहुंचना बंद हो गया तो प्रबंधन द्वारा डीप बोरिंग करायी गयी. कुछ दिनों के बाद वह भी खराब हो गया. झारखंड सरकार द्वारा ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत कॉलोनी में नल का कनेक्शन दिया गया. यह भी छह माह से बंद है. विवशता में लोग आसपास कुआं, चापाकल, तालाब के भरोसे हैं. टैंकर से पानी खरीद कर काम चला रहे हैं. इस संबंध में कई बार पीसीसी बैठक में प्रबंधन के समक्ष समस्या रखी गयी, लेकिन इस पर पहल नहीं की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel