26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : दो साल बंद अलारगो जलापूर्ति योजना होगी चालू

Bokaro News : अलारगो जलापूर्ति योजना के संचालन को लेकर चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई.

फुसरो नगर, अलारगो जलापूर्ति योजना के संचालन को लेकर चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ ईश्वर दयाल महतो ने की. पीएचइडी के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, जल सहिया व पंचायत सचिव उपस्थित थे. बीडीओ ने बंद अलारगो जलापूर्ति योजना को चालू किये जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कहा कि योजना के सफल संचालन को लेकर योजना की अध्यक्ष तारमी मुखिया मंजू देवी, सचिव तुरियो मुखिया वीणा देवी और कोषाध्यक्ष पंसस वीणा गिरि के नाम से एसबीआइ भंडारीदह में एक संयुक्त खाता खोला जाये. पीएचइडी के सहायक अभियंता शास्त्री साह ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी को दूर करा कर जल्द योजना को चालू कर दिया जायेगा. सभी जल सहिया अपने क्षेत्रों में जल कर की राशि प्रतिमाह 100 रुपये वसूली कर बैंक खाते में जमा करेंगी. इस राशि से कर्मियों का मानदेय दिया जायेगा. जल सहिया को दस फीसदी राशि का भुगतान किया जायेगा. जो लाभुक मासिक जल कर का भुगतान समय पर नही करेंगे, उनका कनेक्शन काट दिया जायेगा.

9

00 घरों में दिया गया है कनेक्शन

मालूम हो कि सात करोड़ रुपये की लागत से धरातल पर उतरी अलारगो जलापूर्ति योजना दो साल से बंद है. इस योजना से हर घर नल योजना के तहत तारमी, अलारगो, तुरियो, गुजंरडीह आदि पंचायतों के लगभग 900 घरों में कनेक्शन दिया गया है. भंडारीदह स्थित दामोदर नदी तट पर इंटेक वेल तथा लुपसाडीह के समीप टंकी बनी है. बैठक में पीएचइडी के कनीय अभियंता अकीब अहमद, केदार महतो, विजय गिरि, पंसस वीणा गिरि, जल सहिया पूजा देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, पंचायत सचिव नरेश कुमार महतो, गणेश मांझी, बुधन सोरेन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel