Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र के इतिहास में पहली बार क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के पद पर महिला अधिकारी की पदस्थापना की गयी है. क्षेत्रीय अमला अधिकारी के रूप में नव पदस्थापित महिला अधिकारी माधुरी मड़के का राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. मौके पर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने अधिकारी का ज्वलंत समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. कहा कि सही और न्याय संगत कार्य समय सीमा के अंदर निष्पादित हो, अनावश्यक रूप से श्रमिकों को हताश और परेशान होने की स्थिति नहीं बने. मजदूर अपने सेवा काल में कठिन परिश्रम कर अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हैं, वहीं वह अवकाश प्राप्त करते हैं या जिन कर्मचारियों का निधन हो जाता है, उसके आश्रित को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन सारी चीजों पर प्रबंधन गंभीर होकर उनके समस्याओं का निराकरण करने का कार्य करे. लंबित मामले अवकाश प्राप्त और सेवानिवृत्त कर्मचारियों का 2% पेंशन मद में काटा गया पैसा का भुगतान किये जाने, लंबित पड़े श्रमिकों का पे प्रोडक्शन को अति शीघ्र लागू करने, लंबे समय से संवेदनशील पदों पर कार्यरत श्रमिकों का स्थानांतरण किये जाने, समय सीमा के तहत एसएलपी लागू किये जाने समय पर श्रमिकों का पदोन्नति देने कार्यस्थल पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने आदि मुद्दों से अवगत कराया. अमला अधिकारी ने कहा कि श्रमिकों की वेलफेयर उनकी प्राथमिकता है. भरोसा दिलाया कि कल्याणकारी कार्य या लंबित मामलों का निष्पादन को लेकर जल्द कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल में वेदव्यास चौबे, आशीष चक्रवर्ती, एनएन मिश्रा, संजय पांडे, महिला नेत्री सविता सिन्हा, शिवजी पाठक, शहादत हुसैन, रणजीत सिंह, जमालुद्दीन देवासी, आश संतोष सिन्हा, कमल कांत सिंह, सुरेश ठाकुर, रमाकांत सिंह, सूर्यकांत त्रिपाठी, सिराजुल इस्लाम अंसारी, अर्जुन चौहान, सुजीत मिश्रा, द्वारिका श्याम सुंदर, संतोष राम गोड आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है