ललपनिया. बिजली तार व पोल बारिश के कारण गिर जाने से गोमिया प्रखंड के सियारी गांव में आठ दिनों से पेयजल की आपूर्ति ठप है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. महिलाओं को काफी दूर से ढोकर पानी लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग तथा जनप्रतिनिधियों से जल्द तार व पोल की मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है