बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में सुभाष पार्क के पास मंगलवार को दिनदहाड़े एक महिला से 30 हजार रुपये और मोबाइल की छिनतई हो गयी. घटना पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर निवासी सीताराम महतो की पत्नी यशोदा देवी के साथ दिन लगभग 11 बजे हुई.
बैंक से पैसे निकाल कर जा रही थी मार्केट
महिला ने एसबीआइ बोकारो थर्मल शाखा से 30 हजार रुपया की निकासी की और प्लास्टिक के थैले में पैसे, मोबाइल, एटीएम व पासबुक डाल कर पैदल मार्केट जाने लगी. बैंक से थोड़ी दूर सुभाष पार्क के समीप पहुंचते ही काले रंग की बाइक पर हेल्मेट लगा कर दो युवक आये और एक ने झपट्टा मार कर प्लास्टिक का थैला छीन लिया और फल मार्केट होकर भाग गये. महिला ने रोते-बिलखते थाना पहुंची और घटना के बारे में बताया. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव ने अनि अजीत कुमार,गार्दी बानरा आदि को घटनास्थल भेजा. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और बैंक जाकर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाला .थाना प्रभारी ने कहा कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है