चंद्रपुरा. भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस से गुरुवार को रांची जा रही एक 45 वर्षीय महिला लापता हो गयी. महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. पति इलाज कराने के लिए रांची ले जा रहे थे. पति के अनुसार आसनसोल में दोनों एस वन बोगी की अपनी रिजर्व सीट पर बैठ सफर कर रहे थे. कतरास के नजदीक उन्हें नींद आ गयी. रांची स्टेशन के पहले नींद खुली तो उसकी पत्नी सीट व बोगी में नहीं थी. उन्होंने रांची, मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, कतरास आदि स्टेशनों में खोजबीन की, मगर वह कहीं नहीं मिली. पत्नी काले रंग का नकाब पहनी है, जबकि पैर में चप्पल नहीं है. यह परिवार आसनसोल का रहने वाला है. इधर, चंद्रपुरा में कुछ लोगों ने चंद्रपुरा स्टेशन रोड में इस महिला को देखे जाने की बात बतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है