Bokaro News : चीरा चास थाना क्षेत्र के मांझी टोला स्थित आवास से रविवार को 30 वर्षीय शीला देवी का शव पुलिस ने बरामद किया. शीला के पिता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शीला की ससुराल चीरा चास थाना क्षेत्र के मांझी टोला में है, जबकि मायका पेटरवार में है. रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि शीला की मौत ससुराल में हो गयी है. पुलिस जब शीला के आवास पर पहुंची तो शीला का शव संदेहास्पद स्थिति में खटिया पर पड़ा हुआ था. उसके पति निर्मल सोरेन ने बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है. जबकि पुलिस को प्रथम दृष्टि में मामला संदेहास्पद लगा. शीला के मायके वालों को खबर दी गई. फिलहाल शव को अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने शीला के पति को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हिरासत में ले लिया है.
सर्पदंश से युवक की मौत
बोकारो जिले के चास मु. थाना क्षेत्र के कुम्हरी गांव निवासी 22 वर्षीय कुंदन गोप की सांप के काटने से मौत हो गयी. मामले में बताया जा रहा है कि कुंदन अपने घर में सो रहा था. इसी दौरान शनिवार की रात तीन बजे सांप ने काट लिया. अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. मृतक के पिता शंकर ने बताया कि कुंदन रोज की तरह शनिवार को उनके साथ खाना खाकर कमरे में सोने गया था, जहां सांप ने उसे डंस लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है