28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बिजली-पानी की सप्लाई ठप होने से नाराज महिलाओं ने किया पीओ कार्यालय का घेराव

Bokaro News : सीसीएल के सब स्टेशन में 500 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर जलने से तीन दिनों से ठप है आपूर्ति

Bokaro News : पिछले तीन दिनों से बिजली-पानी की समस्या झेल रही सीसीएल कथारा कोलियरी की एक नंबर कॉलोनी, ऑफिस कॉलोनी की महिलाओं ने गुरुवार की सुबह नौ परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अविलंब बिजली-पानी की आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग की. आंदोलन का नेतृत्व कर रही महिला नेत्री कांति सिंह तथा पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद ने कहा कि कथारा एक नंबर कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में नाइन जीरो सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति होती है. ओवरलोडिंग के कारण सब स्टेशन में शुक्रवार को 500 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है. इससे कॉलोनियों में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप है. इससे भीषण गर्मी में लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तीन-तीन घंटे के रोटेशन पर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी, जो दूसरे दिन ठप हो गयी. प्रबंधन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.

पीओ ने महिलाओं से की वार्ता, दिया आश्वासन

सूचना पाकर आधे घंटे बाद पीओ डीके सिन्हा कार्यालय पहुंचे और महिलाओं से वार्ता की. उन्होंने शाम पांच बजे तक कॉलोनियों में तीन-तीन घंटे के रोटेशन पर बिजली आपूर्ति करने, देर रात तक नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद महिलाएं शांत हुईं. वार्ता में कांति सिंह, घनश्याम प्रसाद, कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार सिंह, विजय पटेल, सावित्री देवी, फूल कुमारी देवी, सुशीला देवी, रुबी देवी, संगीता देवी, दिनेश्वर मिश्रा, संजय कुमार, सहोदरी देवी, कमलावती मिश्रा के अलावा प्रबंधन से पीओ, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, पीइ ईएण्ड एम कन्हैया कुमार, एइ फैयाज आलम, उप प्रबंधक माइनिंग अवनीश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel