22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ढोरी एरिया के उत्पादन लक्ष्य पूरा करने पर अमलो में की गयी मां काली की पूजा

Bokaro News : बंद पिछरी व अंगवाली परियोजना को खोला जायेगा : जीएम

Bokaro News : सीसीएल ढोरी एरिया द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 49.9 लाख टन कोयला का उत्पादन करने पर बुधवार को एएडीओसीएम परियोजना (अमलो) के 12 नंबर स्थित मां काली मंदिर में धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी. सीसीएल ढोरी के जीएम रंजय कुमार सिन्हा सहित सीसीएल अधिकारी, यूनियन नेता व कामगारों ने मां काली के समक्ष मत्था टेक आशीर्वाद लिया.

जीएम श्री सिन्हा ने कहा कि ढोरी एरिया ने उत्पादन में अपने पांच वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ा है. उत्पादन लक्ष्य 50.80 लाख टन के मुकाबले 49.9 लाख टन उत्पादन किया है. आगे भी 2025-26 में लक्ष्य से अधिक कोयले का उत्पादन सुरक्षा को देखते हुए किया जायेगा. कहा कि अमलो में पहली हाइवाल माइनिंग चालू करने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है. आने वाले तीन चार माह में हाइवाल माइनिंग शुरू होने की संभावना है. इसके साथ ही बंद पिछरी व अंगवाली परियोजना को भी खोला जायेगा, ताकि एरिया का प्रोडक्शन ग्राफ बढ़ सके. मौके पर महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

कौन-कौन थे उपस्थित :

मौके पर एएडीओसीएम पीओ राजीव कुमार सिंह, एसडीओसीएम पीओ शैलेश प्रसाद, ढोरी खास पीओ रंजीत कुमार, एसओ सिविल मनोज कुमार साहू, एसओइएंडएम गौतम मोहंती, एसओ सेफ्टी मनोज कुमार सिंह, एसओपीएंडपी आशीष अंचल, पर्यावरण अधिकारी गौरव कुमार, मैनेजर मुनीनाथ सिंह, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, अभिषेक सिन्हा, एसडीओसीएम के सेल अधिकारी डीके सिन्हा, सहायक प्रबंधक संतोष कुमार, कमल कुमार सहाय, उमेश कुमार, संतोष कुमार, ज्ञानदीप कुमार, अकबर आलम, सुभाष सन्हिा, डीएस प्रसाद, विवेक सिंह, यूनियन नेता हरेंद्र सिंह, विजय कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, गणेश मल्लाह, पवन कुमार सिंह, जयराम सिंह, धीरज पांडेय, महफूज आलम, अनिल कुमार, सीएल शर्मा, अनिल सिंह, प्रमोद कुमार, जवाहरलाल यादव, बृजबिहारी पांडेय, कैलाश ठाकुर, अमरेंद्र चौहान, शशांक शेखर, तुलसी प्रसाद महतो, कैलाश चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel