बोकारो थर्मल, गोविंदपुर एफ पंचायत के लहरियाटांड़ में शनिवार को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ शुरू हुआ. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकली और सिक्स यूनिट पंच मंदिर, रेलवे स्टेशन, आंबेडकर नगर, जुबली पार्क, थाना चौक, हनुमान मंदिर, जीएम कॉलोनी, टीसी कॉलोनी होते हुए कोनार नदी तट पहुंची. यहां यज्ञाचार्य पंडित दिलीप पांडेय और संजय शास्त्री ने मुख्य यजमान लालो प्रजापति व उनकी पत्नी परमेश्वरी देवी, कोलेश्वर रजक व शांति देवी, घनश्याम रजक व सुशीला देवी, माणिकचंद प्रजापति व ललिता देवी, नकुल प्रजापति व यशोदा देवी, रामेश्वर प्रसाद व सहोदरी देवी आदि के कलशों में जल भरवाया. इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ मंडप लौटी और कलशों को स्थापित किया गया. पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश व संध्या आरती का आयोजन हुआ. कलश यात्रा में यज्ञ समिति के अध्यक्ष चंद्रिका रजक, सचिव दुलेश्वर रजक, कोषाध्यक्ष द्वारिका रजक, जिप सदस्य शहजादी बानो, मुखिया कविता कुमारी, भाजपा नेता ईश्वरचंद प्रजापति, बिरसा रजक, मोहन प्रजापति, प्रेमचंद प्रजापति, बालगोविंद प्रजापति, मूलचंद प्रजापति, राजेश रजक, आनंद प्रजापति, राजू प्रजापति, गुलाब चंद्र प्रजापति, आरती चंद्रा, प्रीतम प्रजापति, राजकुमार प्रजापति, दीपक रजक आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है