Bokaro News : विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत गुरुवार को रांगामाटी पूर्वी, पश्चिमी व दक्षिणी पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि वैज्ञानिक की टीम ने पैक्स अधिकारियों, सदस्यों, किसानों को अभियान की पूरी जानकारी दी. रांगामाटी पूर्वी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राकेश प्रभाकर की अध्यक्षता में पंचायत सचिवालय में हुए अभियान में बताया गया कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाये जाने वाले इस अभियान के माध्यम से डेढ़ करोड़ किसानों तक पहुंचने का लक्ष्य है. 29 मई से 12 जून तक यह अभियान हर पंचायत में होना है. पलांडू (रांची) के कृषि वैज्ञानिक डॉ जयपाल सिंह ने कहा कि सरकार इस अभियान के तहत किसानों को कृषि व अन्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य लेकर चला रही है. उन्होंने कहा कि यदि किसान चाहे तो थोड़ी सी जमीन में ही वह कई तरह की खेती कर अच्छी आमदनी कर सकते हैं. खासकर महिलाएं सरकार से मदद लेकर मशरूम व फल की खेती सहित गौ पालन, सुकर पालन बकरी पालन कर सकती हैं. यहीं नहीं पॉल्ट्री फार्म के माध्यम से भी कमाई कर सकती हैं. कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार के वरीय वैज्ञानिक उदय कुमार सिंह ने कहा कि किसान सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं. चंद्रपुरा प्रखंड के प्रभारी बीटीएम अनिल कुमार ने कृषि संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर वैज्ञानिक रूपा रानी, पंचायत सहायक रेहाना खातुन, कृषि विभाग के सहायक गोमति कुमारी, पूर्व प्रमुख अनिल कुमार महतो सहित विनोद प्रताप सिन्हा, इंदु देवी, झुमा देवी, सुरेष सिंह, शैलेंद्र कुमार, राजेंद्र महतो, रीता देवी, मुसर्रत परवीन, चंद्रावति देवी, रूबी परवीन आदि थे. उधर, रांगामाटी पश्चिमी व दक्षिणी पंचायत में कई लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है