Bokaro News : रोटरी क्लब चास की ओर से शुक्रवार को चास में समारोह आयोजित कर योग शिक्षकों को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया. मुख्य अतिथि मुंगेर आश्रम के साधक शिव हरि मेहरिया ने कहा कि योग एक जीवन शैली है, जिसे अपना कर हर व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है. अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि योग को प्रोत्साहित करने व योग के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया. उन्होंने योग शिक्षकों की समाज के प्रति जिम्मेदारी, कड़ी मेहनत व समर्पण की सराहना की.
सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है योग :
संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि योग सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है. योग शिक्षक सनातन संस्कृति को बढ़ावा देकर स्वस्थ, मूल्यवान, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग दे रहे हैं.योग शिक्षकों ने कहा कि योग को अपने जीवन में उतार लें. नियमित योग समग्र विकास के लिए आवश्यक है. तनाव, निद्रा, चिंता और मानसिक समस्याओं से निबटने के लिए भी योग से मदद मिलती है. संस्थान के सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि योग की महत्ता व शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने के लिए इस सम्मान समारोह में डॉ विनय सिंह योग, योग गुरु विजय कुमार, योगिता बरनवाल, जगदीश चौधरी, धीरेन प्रसाद रजवार, वंदना मंडल, डॉ नवधा आर सिंह को सम्मानित किया गया है.
मौके पर ललिता चोपड़ा, पूजा बैद, डिंपल कौर, धनेश बंका,अर्चना सिंह, पूनम अग्रवाल, श्वेता रस्तोगी, रितु अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, प्रेम शंकर सिंह, माधुरी सिंह, किरण कुमार, मंजीत सिंह, विजय अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, विनय सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है