Bokaro News : कथारा बस्ती में टुल्लू मोटर पंप मरम्मत कार्य के दौरान करंट लगने से सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी धनेश्वर यादव के पुत्र आकाश दीप (23 वर्ष)) की मौत हो गयी. घटना गुरुवार के पूर्वाह्न लगभग साढ़े ग्यारह बजे की है. युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. जानकारी के अनुसार युवक के दोनों बड़े भाईयों की अगले 15 दिनों के अंदर शादी होने वाली थी. आवास में साफ-सफाई रंग रोगन व वायरिंग का कार्य चल रहा था. इसी तैयारी के क्रम में आकाश खराब टुल्लू मोटर पंप की मरम्मत कर रहा था. इसी दौरान उसे करंट लगी और वह अचेत हो गया. परिवार वाले उसे तत्काल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल ले गये, वहां डॉ एमएन राम ने प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए ढोरी रीजनल अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को अस्पताल से कथारा बस्ती आवास लाया गया. मृत युवक के दोनों भाई बाहर रहते हैं. उनके आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जायेगा. जब स्थानीय कथारा ओपी से इस घटना की जानकारी ली गयी तो सूचना नहीं मिलने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है