बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में बोकारो थर्मल-खासमहल मुख्य सड़क पर पिलपिलो मोड़ के पास अज्ञात चारपहिया वाहन की चपेट में आकर कटहरडीह-पिलपिलो निवासी 40 वर्षीय सोमर महतो की मौत हो गयी. परिवार में मां के अलावा एक बेटा और दो बेटी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार सोमर मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे वह बाइक से कुरपनिया बाजार जा रहा था. इसी दौरान दुर्घटना हो गयी. बारिश के कारण युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा. वहां से गुजर रहे गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी पहचान की और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस पहुंची. लेकिन ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने नहीं दिया और रोड जाम कर दिया. किंग कोबरा के सुप्रीमो श्याम सुंदर महतो, मनोज महतो, आजसू प्रखंड उपाध्यक्ष अजय मंडल, मोतीलाल महतो, जेएलकेएम के प्रखंड सचिव खगेंद्र महतो, दिनेश महतो भी घटनास्थल पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक रोड जाम जारी था.
बाइक ने युवक को धक्का मारा, भागने में कार से टकरायी
फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र में महावीर मंदिर भूतबंगला के समीप मंगलवार को एक बाइक (जेएच 09 बीजी 9942) ने सड़क पार कर रहे एक युवक को धक्का मार दिया और भागने के क्रम में एक कार (जेएच 09 बी 3738) से टकरा गयी. लोगों ने बाइक चला रहे व सवार दो युवकों को पकड़ कर पिटाई कर दी. कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर युवकों को घायल युवक का इलाज कराने व क्षतिग्रस्त कार की मरम्मत कराने को कहा. तब जाकर मामला शांत हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है